केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केरल के बाढ़ पीड़ित स्टूडेंट्स को डिजिटल डॉक्यूमेंट्स कराएगा उपलब्ध

नई दिल्ली: केरल में बाढ़ से मची तबाही में जिन स्टूडेंट्स के डाक्यूमेंट्स बह गए हैं, उनकी सीबीएसई बोर्ड मदद करेगा। सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक प्रेस रिलीज जारी की है। सीबीएसई ने कहा कि जिन स्टूडेंट्स की मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और पास सर्टिफिकेट बाढ़ में खराब या खो गए हैं, उन सभी स्टू़डेंट्स को डिजिटल डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। केरल में 1300 से ज्यादा स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड हैं। बोर्ड एग्जाम के डॉक्यूमेंट्स उच्च शिक्षा और नौकरी के लिए बहुत काम आते हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को डिजिटल डॉक्यूमेंट्स की सुविधा देना सीबीएसई का सराहनीय फैसला है।

 

सीबीएसई ने डिजिटल कोष ‘परिणाम मंजुषा’ तैयार किया है। ‘परिणाम मंजुषा’ डिज़िलॉकर ऐप से जुड़ा है। स्टूडेंट्स अपने डॉक्यूमेंट्स डिज़िलॉकर की वेबसाइट और ऐप पर लॉग इन कर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड साल 2016 से 2018 तक के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के परिणाम मंजुषा/डिज़िलॉकर लॉग इन आईडी और पासवर्ड उनके मोबाइल नंबर पर भेजेगा।

 

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *