हिमाचल में अब 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, सरकारी शैक्षणिक संस्थान और दफ्तर

शिमला : कोरोना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश में अब सरकारी स्कूल और दफ्तर 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे। प्रदेश सरकार की और से यह फैसला लिया गया है। बता दें कि इससे पहले जारी आदेशों में 31 मार्च तक स्कूल और कॉलेज के अलावा, सरकारी दफ्तरों को बंद रखने के लिए कहा गया था।

अब ताजा नोटिफिकेशन में स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि हिमाचल में सरकारी कार्यालय 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस दौरान जरूरी विभागों को छोड़कर तमाम ऑफिस पहले की तरह बंद रहेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने इन आदेशों की तस्दीक की है।

मरकज में गए सभी 17 हिमाचली दिल्ली में

अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि हिमाचल में मंगलवार को कोविड-19 के 17 टेस्ट हुए हैं। इनमें 14 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 3 की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली निजामुद्दीन के मरकज में गए सभी 17 हिमाचली दिल्ली सरकार की निगरानी में हैं। 14 दिन तक ये सभी लोग निगरानी में रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने सीआरआई कसौली में कोविड-19 टेस्ट की मंजूरी है। बता दें कि फिलहाल, केवल टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा और आईजीएमसी शिमला में ही टेस्ट हो रहे हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.