उत्तराखंड: राज्य के डिग्री कॉलेजों में नियुक्ति का इंतजार कर रहे यूजीसी और नेट पास अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के सरकारी और निजी डिग्री कॉलेजों में रिक्त पदों को भरने के लिए उच्चशिक्षा निदेशालय ने सूची बना ली है। कार्मिक विभाग की मंजूरी के बाद कॉलेजों में खाली प्राध्यापकों के 368 पदों पर भर्ती शुरू कर दी जाएगी।
राज्य के सरकारी डिग्री कॉलेजों में प्राध्यापकों के 2151 पद मंजूर हैं। इसमें 1076 पर स्थायी प्राध्यापक हैं। शेष रिक्त पदों पर विजिटिंग फैकल्टी और संविदा के प्राध्यापक तैनात हैं। इसके अलावा वर्तमान में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के स्तर से 877 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया संचालित है। इसके वाबजूद राज्य के सरकारी डिग्री कॉलेजों में छात्र संख्या के मुताबिक प्राध्यापकों की कमी थी। इसको ध्यान में रखते हुए उच्चशिक्षा निदेशक डॉ. एनपी माहेश्वरी ने डिग्री कॉलेजों में छात्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्राध्यापकों के नए पद सृजित करने के लिए सूची बनाई है। इसके तहत राज्य के 105 डिग्री कॉलेजों में प्राध्यापकों के 198 पदों का अधियाचन तैयार हो चुका है। इसे मंजूरी के लिए कार्मिक विभाग भेजा जाएगा।
सहायक निदेशक डॉ. बीएम हर्बोला ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 18 निजी डिग्री कॉलेज हैं। इनमें नियुक्ति के लिए उच्चशिक्षा निदेशालय स्तर से आरक्षण रोस्टर का सत्यापन होगा। इसके तहत निजी डिग्री कॉलेजों में 170 पद खाली हैं। उच्चशिक्षा निदेशालय स्तर से रोस्टर का सत्यापन करने के बाद इन कॉलेजों में कॉलेज प्रबंधन स्तर से प्राध्यापकों के 170 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। निदेशालय के स्तर से निर्धारित रोस्टर के आधार पर ही इन कॉलेजों को प्राध्यापकों की तैनाती करनी होगी।
उत्तराखंड निदेशक उच्चशिक्षा के डॉ. एनपी माहेश्वरी के डिग्री कॉलेजों में प्राध्यापकों की नई भर्ती के लिए अधियाचन तैयार है। दो दिन में सूची कार्मिक विभाग को भेज दी जाएगी। कार्मिक विभाग से मंजूरी मिलने के बाद इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.